Skip to content

206 अभ्यर्थी विदेशो में रोजगार पाने हेतु योग्य

गाजीपुर 15 दिसम्बर, 2022(सू0वि0)। जिला सेवायोजन कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में प्री-काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अन्तर्राष्ट्रीय अवसरो से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशन सेटर वाराणसी द्वारा 15.12.2022 को राजकीय आई टी आई तुलसीपुर गाजीपुर में दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब, आदि देशो में इलेक्ट्रिशियन, फीटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, ए0सी0 टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्टमैन, मेसन, ड्राईवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री कांउसलिंग की गयी।

जिसमे 304 अभ्यर्थियों का वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी जिसमें से 206 अभ्यर्थी विदेशो में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये। जिसमें से 106 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यार्थी को अंतिम चयन हेतु वाराणसी सेन्टर पर कॉल किया जायेगा। यह जानकारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी मुकेश कुमार ने दी है।