गाजीपुर 15 दिसम्बर, 2022(सू0वि0)। दिव्यांगजन को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी नियमावली 2020 प्रथम आवत प्रथम पावत के सिद्धान्त के आधार जनपद के न्यून्तम 80 प्रतिशत या उससे अधिक की दिव्यांगता रखने वाले दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 16 दिसम्बर 2022 समय प्रातः 10 बजे कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, विकास भवन में मोटराइज्ड ट्राइसाईकिल हेतु आनलाईन आवेदन किये गये लाभार्थियों के चिन्हॉंकन/परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला दिव्यांगजन शक्तिकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने सूचित किया है कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजनों को जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत या उससे अधिक है तथा जिन्होंने मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल हेतु पोर्टल पर आनलाइन आवेदन दिनांक 25.08.2020 से 07.01.2022 तक आनलाइन आवेदन किये है जो क्रम संख्या 01 से 300 तक की सूची में है दिनांक 16 दिसम्बर 2022 समय प्रातः 10 बजे कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, विकास भवन, गाजीपुर में उपस्थित होकर चिन्हांकन/परीक्षण कराना सुनिश्चित करें. ताकि मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के लिए पात्र लाभार्थियों का चयन किया जा सकें।