Skip to content

छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने से वंचित रह गये छात्रों को पुनः अवसर

गाजीपुर 15 दिसम्बर, 2022(सू0वि0)। शैक्षिक सत्र 2022-23 में पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संशोधित समय सारिणी शासन द्वारा जारी की जा चुकी है। जिसमें छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने से वंचित रह गये छात्रों को पुनः अवसर प्रदान किया गया है जिसमें 26 दिसम्बर, 2022 तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाईन भरे जायेगें, एवं विद्यालयों द्वारा इनके भरे गये आवेदन पत्रों को मिलान/परीक्षण करते हुए 02 जनवरी, 2023 तक पात्र छात्रों के आवेदन पत्र अग्रसारित किये जायेगें, एवं अपात्र आवेदन पत्रों को नियमानुसार रिजेक्ट किये जायेगें।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थओं एवं छात्रों को सूचित किया है कि शैक्षिक सत्र् 2022-23 हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संशोधित समय के अनुसार पात्र छात्र-छात्रायंे छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइंन भरते हुए समस्त वांछित संलग्नको सहित अपने सम्बन्धित विद्यालय पर जमा करना सुनिश्चित करें, एवं विद्यालयों द्वारा उनके डाटा का परीक्षण करते हुए ऑनलाइन समयान्तर्गत अग्रसारित करने का कष्ट करें।