गाजीपुर 19 दिसम्बर 2022 (सू0वि0)। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 15.12.2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में 5 हाइड्रोसिल के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 21 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी, 22 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो, 26 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में हाइड्रोसिल ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन किया गया है। इन स्वास्थ्य केंद्रों के आशाओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने ग्राम के हाइड्रोसील के मरीजों को इन तिथियों के पूर्व ही स्वास्थ्य जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाना सुनिश्चित करें जिससे कि ऑपरेशन के योग्य मरीजों को चिन्हित करते हुए उक्त तिथियों पर निशुल्क ऑपरेशन किया जा सके। यह ऑपरेशन बिल्कुल निःशुल्क है तथा मरीजों को आवागमन हेतु ऑपरेशन के उपरांत ₹100 उनके खाते में देय होंगे। आम जनता से भी अपील है कि हाइड्रोसील का कोई भी मरीज को स्वास्थ्य केंद्रों पर इस सुविधा का लाभ उठाएं। जिला चिकित्सालय गाजीपुर में भी प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार हाइड्रोसिल ऑपरेशन किया जाता है। इसके अलावा हाथीपांव के मरीजों के लिए सलाह कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है। यह कैंप दिनांक 19 दिसंबर को जमानिया, 20 दिसंबर को बाराचवर, 22 दिसंबर को करंडा, 23 दिसंबर को मोहम्मदाबाद के शेरपुर में तथा 27 दिसंबर को देवकली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हाथी पांव के मरीजों को उनके प्रभावित अंगों की समुचित देखभाल करने का प्रशिक्षण एवं आवश्यक सामग्रियों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है। भारत सरकार ने वर्ष 2030 तक फाइलेरिया का उन्मूलन करने का लक्ष्य रखा है, जिसे प्राप्त करने हेतु हर प्रकार की गतिविधियां वर्षभर आयोजित की जा रही हैं। माह मई जून में 2 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक खिलाई गई थी तथा हाइड्रोसिल एवं हाथीपांव के मरीजों की पहचान उसी दौरान की गई थी अब उन मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए ऑपरेशन एवं प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है।