गाजीपुर 19 दिसम्बर 2022 (सू0वि0)। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया है कि जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसाईकिल उपलब्ध कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 16 दिसम्बर, 2022 को कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, विकास भवन गाजीपुर में मोटराइज्ड ट्राइसाईकिल के लिए आवेदन किये गये क्र0सं0 01 से 300 तक के लाभार्थियों का चिन्हांकन/परीक्षण किया जा चुका है।
वर्तमान में कुल 448 लाभार्थियों के द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया है। जिसमें से अवशेष 148 लाभार्थियों का चिन्हांकन/ परीक्षण किया जाना है। अतः जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत या उससे अधिक है तथा जिन्होने मोटराइज्ड ट्राइसाईकिल हेतु पोर्टल पर दिनांक 08.01.2022 से 16.12.2022 तक आनलाइन आवेदन किये है जो क्रम सं0 301 से 448 तक की सूची में है। दिनांक 20 दिसम्बर, 2022 समय प्रातः 10.00 कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, विकास भवन, में उपस्थित होकर चिन्हांकन/परीक्षण कराना सुनिश्चित करे, साथ ही साथ यह भी अवगत कराना है कि जो लाभार्थी दिनांक 16.12.2022 को किसी कारणवश चिन्हांकन/परीक्षण नही कराये है वे भी दिनांक 20 दिसम्बर, 2022 को अपना चिन्हांकन/परीक्षण करा सकते है।