Skip to content

“स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज” कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

गाजीपुर। तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी०जी० कालेज के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन – नगरीय 2.0 के अंतर्गत नगर विकास विभाग के “स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज” कार्यक्रम के तहत स्थानीय नगरपालिका परिषद द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा एमसीए एवं एमबीए के छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता अभियान का सफल क्रियान्वयन कर क्षेत्र को पूर्णतया स्वच्छ बनाना है। इसके तहत स्वच्छता के विभिन्न माध्यमों जैसे सामजिक समावेश, जीरो डम्प, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एवं पारदर्शिता को लागू करने के तरीकों पर प्रोजेक्ट तैयार करने हेतु छात्रों को अवगत कराया गया। स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संत कुमार ने छात्रों को प्रोजेक्ट बनाने हेतु विस्तार से समझाया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के वेस्ट मैटेरियल और उनका निस्तारण कर उनकी रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया के बारे में भी अवगत कराया। सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह ने छात्रों को प्रभावी रूप से स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज में भाग लेकर सफल होने हेतु प्रोजेक्ट मॉडल को समझाया। अजातशत्रु सिंह ने कचरा निस्तारण में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के समायोजन को बताया जिससे काफी हद तक कचरे से निजात मिल सकती है। कार्यक्रम का संचालन डा० अमित प्रताप ने किया। डा० अमित प्रताप ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के इस प्रोजेक्ट के तहत छात्रों को असीमित रोजगार एवं स्टार्टअप का सृजन किया जा सकता है। इसमें समस्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को शासन और नगरपालिका के द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम से छात्रों में काफी हर्ष और उत्साह का माहौल बना हुआ है और सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।