Skip to content

तहसीलदार के आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त

जमानियां (गाजीपुर)। तहसील के पास स्थित रामलीला मंच पर चल रहे रामलीला समिति के सदस्यों सहित नगर के लोगों का क्रमिक धरना प्रदर्शन शनिवार को तहसीलदार के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।

धरना पर बैठे समिति के उपाध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि कोतवाली प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर थाने की बाउंड्री करने के नाम पर रामलीला की जमीन को कब्जा किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध आवाज उठाने पर थाने पर बैठा कर धमकाया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा के मनोनीत सभासद जय प्रकाश गुप्ता लगातार जमीन पर अतिक्रमण‚ पशु तस्करी आदि के विरूद्ध आवाज उठाते थे। जिन्हे फर्जी मुकदमें में फंसा कर जेल भेज दिया गया और फिर गैंगस्टर तक की कार्रवाई की गई। वही अध्यक्ष की पत्नी गीता देवी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैै। जयप्रकाश गुप्ता की पत्नी गीता देवी ने कहा कि समिति के सदस्यों की तीन मांग है। जिसको लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामलीला समिति के भूखंड की पैमाश करा कर उसकी चौहद्दी कराई जाए‚ समिति की भूमि पर अतिक्रमण‚ नगर का माहौल खराब करने वाली स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक वंदना सिह को अभिलंब हटाया जाए। पूर्व जिलाध्यक्ष विजेन्द्र राय सहित समिति के सदस्यों ने तहसीलदार लालजी विश्वर्मा को तीन सुत्रीय मांग का प्रार्थना पत्र सौंपा और आग्रह किया कि रामलीला सभी का है और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण किसी भी हाल में होने से रोका जाना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता‚ राजूरतन सिंह यादव‚ जितेन्द्र कुमार आर्य‚ विमल कुमार‚ कृष्णानंद पाण्डेय‚ अनिल‚ प्यारे यादव‚ सुनील गुप्ता‚ रामचन्द्र‚ खखनू‚ जैनुद्दीन‚ दिलीप कुमार गुप्ता‚ अजय‚ दीपक‚ गुवाल बिन्द आदि मौजूद रहे।