Skip to content

पिता को मृत घोषित कर वरासत कराने का लगा आरोप

गहमर(गाजीपुर)। तहसील मुख्यालय सेवराई पर समाधान दिवस के अवसर पर धन के लालच के पीछे बड़े पुत्र द्वारा अपने ही पिता को मृत घोषित कर उनकी संपत्ति को फर्जी तरीके से वरासत कराने का मामला प्रकाश में आया है।

छोटे पुत्र द्वारा बड़े भाई के द्वारा किए गए कथित फर्जीवाड़े के खिलाफ समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया ।
गहमर थाना क्षेत्र के लहना गांव निवासी राहुल राय पुत्र कमलाकांत ने समाधान दिवस पर एसडीएम सेवराई को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमें उसने अपने बड़े भाई के खिलाफ घर की संपत्ति को पिता को मृत घोषित कर वरासत कराने का आरोप लगाया है। राहुल राय द्वारा आरोप लगाया गया है कि हल्के के लेखपाल उसके भाई विनय कुमार सहित कुल 6 लोगों ने उसके पैतृक जमीन को पिता की झूठी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया है एवं जब राहुल द्वारा इस बात की विरोध किया गया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित का आरोप है की पुश्तैनी जमीन का फर्जी तरीके से वरासत कराकर बैनामा कराए जाने के साथ-साथ उनके पुस्तैनी घर के हिस्से को भी एक लाख रुपये में विक्रय कर दिया गया है। इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया गया है आरोप सही पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वरासत को खारिज कराकर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाई किया जायेगा ।