Skip to content

संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की अधिकतर कुर्सियां रही खाली

गहमर(गाजीपुर)। संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर शासन के निर्देश के प्रति सेवराई तहसील के अधिकारी कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बार-बार अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध एसडीएम सेवराई द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही करने के बावजूद भी अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

शनिवार को भी सेवराई तहसील सभागार कक्ष में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर आमजनों की समस्याओं के निस्तारण करने के लिए अधिकारियों की लगाई गई अधिकतर कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी । वही कुछ अधिकारी समाधान दिवस के दौरान ही मोबाइल में व्यस्त नजर आ रहे । या इसे यूं कहें कि प्रदेश के योगी सरकार के फरमान को सेवराई तहसील के अधिकारी बार-बार कार्यवाही के बावजूद भी ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं । इस संदर्भ में जब एसडीएम राजेश प्रसाद से जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध बार-बार कार्यवाही की जा रही है। आज भी 8 अधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी को लिखित रूप से भेजा जा रहा है।