Skip to content

408 अभ्यर्थियों में 212 का हुआ चयन

गाजीपुर 10 जनवरी 2023 (सू.वि)। जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में मंगलवार को आकांक्षात्मक विकास खण्ड मरदह में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रतिभागी कम्पनियॉं एल0एण्ड0टी0 कान्स्ट्रक्सन बैगलूरू, होली हर्ब्स वाराणसी, टी0डी0एस0 ग्रुप चण्डीगढ़, टी0पी0आई0 मोहाली एवं वी0एस0डी0 टायर एण्ड ट्यूव, गाजीपुर द्वारा सेल्स मैनेजर, ब्रान्च मैनेजर, फील्ड आफीसर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कम्प्यूटर आपरेटर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 408 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 212 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।
भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंर्तराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर ¼SIIC½ वाराणसी द्वारा उक्त विकास खण्ड परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देेशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में 294 अभ्यर्थियों का SIIC वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी। जिसमें से 173 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये जिसमें से 87 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हेतु SIIC वाराणसी सेन्टर पर काल किया जायेगा।