Skip to content

पुण्य तिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री

गहमर (गाजीपुर)। स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई।

इस अवसर पर पी सी सी सदस्य मुहम्मद याहिया खां ने शास्त्री जी को भावभीनी श्रद्धांजली देते हुए कहा कि जय जवान जय किसान का नारा लगाने वाले शास्त्री जी एक ईमानदार व कर्मठ चरित्र के व्यक्ति थे। वे मजदूर हितैषी, सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। इस अवसर पर जय किसान का नारा देने वाले देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सादगी सरलता इमानदारी के प्रतीक स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी का पुण्यतिथि है मैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और देश के महान स्वतंत्रता सेनानी ईमानदार नेता किसानों के हितेषी गरीब मजदूर मजदूरों का ख्याल करने वाले नेता उनके महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाल्मिक सिंह, वीरेंद्र राम, शिवनाथ रावत, श्याम नारायण कुशवाहा, मोहम्मद इरफान खान, विमलेश सिंह, जयप्रकाश तिवारी, खुर्शीद अहमद, गहमरी वीरेंद्र राम एडवोकेट, शिवनाथ रावत , नजीर हुसैन, पायलट जयप्रकाश तिवारी, खुर्शीद अहमद, नजीर हुसैन राइन आदि मौजूद रहे।