गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा गेहूँ के फसल से सम्बंधित जिले के कासिमाबाद ब्लाक के धरवार खुर्द गांव के किसानों के साथ शुक्रवार को ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस कर्यक्रम के माध्यम से वरिष्ठ क़ृषि वैज्ञानिक डॉ दिनेश सिंह ने किसान भाइयों को गेहूँ, चना और सरसों की फसल में खरपतवार नाशी, उर्वरक प्रबंधन, पत्ती का पीला होना, आलू में पाला, सरसों में माहु की समस्या इत्यादि प्रश्नों के माध्यम से और इसके अलावा फसल से जुड़े विभिन्न समस्याओं का समाधान किया। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 419 8800 के द्वारा भी सभी किसान भाई अपने कृषि पशुपालन मौसम एवं उद्यानिकी से संबंधित प्रश्नों का समाधान प्राप्त कर रहे हैं। रिलायंस फाउंडेशन के सामाजिक सेवा के लिए सभी किसान भाइयों ने रिलायंस फाउंडेशन को अपना आभार व्यक्त किया।