गहमर(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के देवल गांव में शुक्रवार की दोपहर दहेज के लिए एक विवाहिता को जान से मारने वाले आरोपियों को पुलिस ने रविवार की सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
बता दे की कैमूर भभुआ जनपद (बिहार) के फुल्ली कुदरा गांव निवासी रामध्यान कुम्हार ने गहमर थाने में तहरीर दिया कि वे अपनी पुत्री ज्योति (24) का विवाह गहमर थाना क्षेत्र के देवल गांव निवासी सूरज प्रजापति पुत्र सुभाष प्रजापति के साथ जून 2021 में बड़े धूमधाम से किया था । तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी पुत्री के पति, सास एवं ससुर दहेज के समान के लिए उसको प्रताड़ित करते थे । शुक्रवार की शाम सूरज के मामा ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनकी पुत्री की मौत हो गई है। सूचना के बाद जब लड़की के ससुराल देवल पहुंचा तो तो मेरी बेटी के शव को पुलिस चौकी देवल पर लिटाया गया था । मेरी पुत्री के गले में निशान थे । उन्होंने अपने पुत्री को गला दबाकर जान से मारने की आशंका सास किरण देवी,ससुर सुभाष प्रजापति, पति सूरज प्रजापति मेरी पुत्री को गला दबाकर जान से मार दी है ।
इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतका के पिता रामध्यान कुम्हार के तहरीर पर पति सूरज प्रजापति, ससुर सुभाष प्रजापति एवं सास किरण देवी के खिलाफ धारा 3/4 डीपी एक्ट 498 ए एवं 304 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही थी कि रविवार की सुबह पता चला कि आरोपी घर पर मौजूद है तत्काल दबिश दे कर सास ससुर और पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।