जमानियां(गाजीपुर)। मलसा स्थित शिवपूजन इंटरकालेज का 83 वां वार्षिकोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
इसके पूर्व कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष (राष्ट्रीय कांग्रेस) व प्रदेश के पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री अजय राय ने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प व दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही विद्यालय के संस्थापक के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान उन्होंने लाखों की लागत से निर्मित एक प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन कर इसे विद्यालय परिवार को समर्पित किया।इस दौरान मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र को जो बुलंदी हासिंल किया है, निश्चित ही काबिलेतारीफ है। कहा कि इस धरती ने शिवपूजन राय जैसे बहादुर दिए जिन्होंने तिरंगा झुकने नहीं दिया,जबकि शहीद वीर अब्दुल हमीद ने पाक के टैंक को उडा दिया। कई ऐसे बहादुर है जिन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। मैं सौभाग्यशाली हूं कि पूर्वजो की धरती पर आने का मौका मिला, अजय राय ने कहा कि मैने कभी जिले व गाँव की मिट्टी का अपमान नहीं होने दिया।चाहे नरेन्द्र मोदी से लडना हुआ चाहे मोख्तार अंसारी को सजा दिलानी हुई डटकर खडा है,इतिहास विधानसभा में रचा है ,2024 में बनारस का इतिहास दोहराया जायेगा ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दूबे,जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी,प्रधानाचार्य डाक्टर अरविन्द, प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार राय, उप प्रधानाचार्य विजय शंकर राय, सतीश कुमार राय, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि कुमार राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम, बनारस शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे रविकांत राय अजय कुमार श्रीवास्तव दिनेश चन्द्र राय, शिवकुमार सिंह, डॉ रेयाज अहमद, अमित कुमार ,सूर्य प्रकाश, बबलू राय, पंकज राय, रविन्द्र तिवारी, विष्णु शंकर पाण्डेय आदि मौजूद रहे। संचालन सच्चिदानंद दुबे रत्नेश कुमार राय ने किया। कार्यक्रम के सकुशल समापन पर प्रधानाचार्य डा0 अरविन्द ने सभी का आभार ब्यक्त किया।