Skip to content

भूलेख अंकन एवं ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराएं किसान

गहमर (गाजीपुर)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की 13 वीं किस्त के भुगतान से पूर्व अवशेष भूलेख अंकन एवं ई-केवाईसी शत-प्रतिशत पूरी कराए जाने के लिए शुक्रवार को पंचायत भवन बारा में कृषि विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया जाएगा।

कृषि विभाग भदौरा के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप – बी उदयराज सिंह ने बताया कि ऐसे किसान जिनका भूलेख अंकन एवं ई – केवाईसी का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, वह शुक्रवार को शिविर में अपने आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, खतौनी एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होकर भूलेख अंकन एवं ई – केवाईसी का कार्य पूर्ण कराएं।

उन्होंने बताया कि योजना की 13 वीं किस्त जारी होनी है। जिन कृषकों की भूलेख अंकन एवं ई – केवाईसी नहीं होगी, तो ऐसे कृषक 13 वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे। ई – केवाईसी और भूलेख अंकन से छूटे कृषकों की सूची पंचायत भवन बारा पर चस्पा कर दी गई है।