Skip to content

कर्तव्य बोध दिवस पर नेताजी का किया कृतज्ञ स्मरण

जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती को “कर्तव्य बोध दिवस” के रूप में मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सहयुक्त महाविद्यालय डी.ए.वी.कालेज वाराणसी के पूर्व उप प्राचार्य डॉ.दीनानाथ सिंह जी थे । कार्यक्रम का प्रारंभ नेताजी के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।

विषय प्रवर्तन राजनीति विभाग के आचार्य मदन गोपाल सिन्हा द्वारा किया गया। उन्होंने नेता जी के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि “नेता जी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्रीय अखंडता, संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने में एक जिम्मेदार राष्ट्र भक्त की भूमिका में उद्धत रहना चाहिए।

वहीं मुख्य अतिथि डॉ दीनानाथ सिंह ने कहा कि समाज विकास की अवस्था में तभी आगे बढ़ेगा जब सभी के विचारों का सम्मान हो। नेता जी के वचनों को याद करते हुए कहा कि हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो हमारी यात्रा भले ही कष्टदायक हो लेकिन जिस प्रकार रात के बाद सुबह होती है उसी प्रकार हम एक दिन स्वतंत्र अवश्य होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शरद कुमार ने किया उन्होंने नेता जी को कृतज्ञ स्मरण करते हुए युवाओं से नेता जी के विचारों को आत्मसात करने की अपील की। कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार चौधरी, डॉ अखिलेश कुमार जायसवाल, डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ अमित कुमार आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के आचार्य एवं अध्यक्ष प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने एवं आभार तथा शांति पाठ संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो विमला देवी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आइ क्यू ए सी प्रभारी प्रो अरुण कुमार, हिंदी विभाग के सहायक आचार्यगण डॉ लालचंद पाल, बिपिन कुमार, अभिषेक तिवारी, रामलखन, डॉ उर्वशी दत्ता, डॉ महेंद्र कुमार सहित तमाम शिक्षार्थी उपस्थित रहे।राष्ट्र गान के बाद अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।