Skip to content

स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को किया जागरूक

गहमर (गाजीपुर)। सड़क सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए के साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने के लिए स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगो को जागरूक किया। वही कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी सेवराई द्वारा तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही परिषदीय विद्यालय के गुरुजनों व बच्चों को भी सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का पालन करने के लिए सड़क सुरक्षा का शपथ दिलवाया।

उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद नें समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को यह शपथ दिलाया कि दुपहिया वाहन चलाते समय पीछे बैठे व्यक्ति को उच्च कोटि के गुणवत्ता वाले हेलमेट अवश्य पहनगेे और पहनाएंगे, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे ,लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे ,तेज रफ्तार व गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने के साथ ही शराब या किसी अन्य नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे, सड़क दुर्घटना में किसी भी घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर एसडीएम राजेश प्रसाद ने कहा कि हवा के झोंके से बुझी मोमबत्ती तो दोबारा जल जाएगी, पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में गई जान वापस नहीं आएगी। ऐसे में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सभी लोगों को सड़क वाहन चलाना चाहिए। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर तहसील मुख्यालय से अभिभावकों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा नारे के साथ जागरूक किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी एसडीएम राजेश प्रसाद प्रसाद, तहसीलदार अमित शेखर, खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सीताराम ,सहायक खंड विकास अधिकारी “पंचायत” राम सकल सिंह ,नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया ,अभिमन्यु सिंह, अशोक सिंह ,रामअवतार गुप्ता, भरत लाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।