Skip to content

छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ

गाजीपुर 23 जनवरी 2023 (सू.वि)। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राम सिंह एवं राजकीय सिटि इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य की उपस्थित में सिटी इंटर कॉलेज के प्रागण में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव, दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेंगे, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलायेंगे।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे, घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं, अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊंगा। जय हिन्द, जय भारत का नारा भी लगाया गया। सुरक्षित सफर सुरक्षित प्रदेश के साथ स्लोन के द्वारा बताया गया, हवा के झोंके से बुझी गोगवती तो दोबारा जल जायेगी, पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में गयी जान वापस नहीं आयेगी।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग देश के भविष्य है आप लोग सड़क सुरक्षा के नियम के तहत दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलाएं तथा उस पर बैठे व्यक्ति को भी सलाह दें कि हेलमेट लगाए एवं चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होने सड़क दुर्घनाओ मे मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमो का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्तपूर्ण कार्यक्रम है सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए शत-प्रतिशत यातायात नियमो का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ साथ मृत्यु दर में भी कमी आयेगी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपने सम्बोधन में कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन काा प्रयोग कदापि न करे, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करे, शराब पीकर वाहन न चलायेे, शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा अन्य लोगों को भी इनका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील भी की।