Skip to content

उपजिलाधिकारी ने लगाई फटकार

गहमर (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक में गोआश्रय के कमी को पूरा करने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद व खंड विकास अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने पूर्व में बने अमौरा गांव मे अस्थायी गो आश्रय केंद्र का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। जिसमें पशुओं के रहने के लिए बनाए गए टीन शेड नहीं पाए जाने पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए इसके जांच के निर्देश दिए।

मंगलवार की दोपहर एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद गो आश्रय केंद्र अमौरा पर निरीक्षण करने पहुच गए और पशुओं के रहने के लिए पूर्व में बनाए गए टीन शेड के नहीं पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर मौजूद बी डी ओ भदौरा से जवाब तलब किया एवं गायब हुए टीन शेड के एवं इसे बनाए जाने में जो लापरवाही की गई थी उसके जांच के निर्देश देते हुए कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।
ज्ञात हो की पूर्व में भदौरा ब्लॉक के लिए अमौरा गांव के पानी टंकी में अस्थाई गो आश्रय केंद्र बनाया गया था लेकिन कुछ वजह से गो आश्रय केंद्र बंद कर दिया गया। वहां पर लगाया गया टीन शेड भी गायब मिला। क्षेत्र के किसानों के लिए सिरदर्द बने छुट्टा पशुओं को किसानो को जमानिया भेजवाना पड़ रहा था इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम सेवराई द्वारा अमौरा गो आश्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए इसे पुनः चालू करने का निर्देश दिया। इस संबंध में एस डी एम राजेश प्रशाद में बताया कि क्षेत्र में गो आश्रय स्थल की कमी को पूरा करने के लिए अमौरा पानी टँकी के जगह को चिन्हित किया गया है। यहां पूर्व निर्माण में जो लापरवाही बरती गई है और जो भी सामान यहा से गायब है उसकी जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी। भदौरा ब्लाक में गो आश्रय केंद्र की जरूरत है और इसे तत्काल चालू करा दिया जाएगा।