जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25.1.2023 बुधवार को जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया।
महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के स्वयंसेवकों सेविकाओं ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक सहभागिता की।स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शरद कुमार ने लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।उन्होंने लोकतन्त्र की मजबूती के लिए सभी चुनावों में अधिक से अधिक लोगों मतदान हेतु अपने आसपास के नागरिकों को अनिवार्य मतदान हेतु जागरूक करने की अपील की।मतदाता बनने की आयु पूर्ण करने पर सभी को मतदाता बनने,बिना किसी भय या प्रलोभन अथवा लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया।इस अभियान में राष्ट्रीय योजना के कार्यक्रम अधिकारीद्व्य डॉ राकेश कुमार सिंह एवं डॉ लालचंद पाल के कुशल निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय के पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने शपथ दिलाया एवं शपथ को जीवन में उतारने की बात की।मतदाता शपथ इस प्रकार दिलाई गई…
“हम,भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर,धर्म, वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”समारोह को महाविद्यालय के आइक्यूएसी प्रभारी एवं पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण कुमार ने संबोधित किया।कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह प्रदीप कुमार सिंह सूरज कुमार जायसवाल बलिराम सिंह सचिन सिंह यादव आदि मौजूद रहे।