गहमर (गाजीपुर)। उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद ने बारा गांव में बन रहे स्थाई गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य शुरू होने के कई महीनों बाद भी गोशाला का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर भदौरा ब्लाक के संबंधित अधिकारियों सहित ग्राम प्रधान बारा को चेताया। शीघ्र गोशाला का काम काम पूर्ण करने की हिदायत दी।
भदौरा ब्लाक के बारा गांव में करीब चार बीघे जमीन पर गो आश्रय स्थल का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां 200 से अधिक पशुओं को रखने की व्यवस्था की जानी है। निर्माण कार्य शुरू होने के समय गोशाला का निर्माण कार्य छह माह में पूरा करने का निर्देश दिया गया था लेकिन निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो सका है। मामले की लगातार आ रही शिकायत के मद्देनजर सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद ने गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोशाला तक जाने के लिए रास्ता नहीं होने की बात सामने आने पर उन्होंने भूस्वामी से बात कर रास्ते के लिए जमीन देने की अपील की। कार्य की गंभीरता को देखते हुए भूस्वामी ने रास्ते के लिए जमीन देने को तैयार हो गए। बीडीओ भदौरा राजेश कुमार श्रीवास्तव व ग्राम प्रधान बारा आजाद खान को गोशाला का शेष काम 31 जनवरी तक हर हाल में पूर्ण करते हुए इसका संचालन शुरू कराने का निर्देश दिया। ताकि छुट्टा पशुओं को यहां रखा जा सके।