Skip to content

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

गहमर (गाजीपुर)। निपुण भारत मिशन के तहत स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों शिक्षकों व अभिभावकों को नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर जागरूक किया गया।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता फैलाकर निपुण भारत मिशन की सार्थकता को सिद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत सेवराई गांव के परेमन शाह पोखरा स्थित राम जानकी मंदिर पर शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षा के लिए सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं अभिभावकों को जागरूक करते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालय के बच्चों को ड्रेस के लिए भेजे जाने वाले पैसे का सदुपयोग करते हुए बच्चों का ड्रेस अवश्य बनवाएं। साथ ही अभिभावकों को लड़के और लड़की को एक समान समझते हुए दोनों को शिक्षा दिया जाना अनिवार्य रूप से जरूरी बताया गया। इस तरह से अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा जागरूक करने का प्रयास किया गया। नाट्यकला मंडली के निर्देशक मुन्ना सिंह यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हम लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत नशा उन्मूलन के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए शराब सहित अन्य नशा से होने वाले हानिकारक रोगों के बारे में भी जागरूक किया। अंत में सभी अविभावकों व शिक्षकों को लड़का और लड़की में बिना अंतर किये स्कूल भेजने व कोई भी नशा नहीं करने का शपथ दिलाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद उपाध्याय, नितेश सिंह, राहुल प्रजापति, श्रीकांत सिंह, मोहम्मद शोएब, कुमार प्रवीण, श्रवण कुमार चौरसिया, प्रांजल जायसवाल, ममता गुप्ता, सरिता पांडे, अरविंद यादव, मनोज, अरुणेंद्र चौबे, प्रशांत त्रिपाठी आदि शामिल रहे।