जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर स्थित कानूनगो मोहल्ला (कसाई मोहल्ला) निवासी मुर्तुजा कुरैसी द्वारा अवैध कमाई कर अपनी पत्नी मुन्नी बेगम के नाम से 25 लाख 14 हजार एक सौ की बेनामी अचल सम्पत्ति को बुधवार को कुर्क किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एक फरवरी 2023 को मुकदमा अपराध संख्या 284/ 22 धारा 3 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बंधित आदेश का पालन करते हुए मुर्तुजा कुरैशी पुत्र सलीम कुरैशी द्वारा अर्जित की गई अपनी पत्नी मुन्नी बेगम के नाम से मौजा लोदीपुर संख्या व अराजी संख्या 43 रकबा 0,044 हेक्टेयर में से 126,66 वर्ग मीटर भूमि 17/ 3/2017 को अचल सम्पति क्रय किया।
इस भूमि पर निर्माण भवन की कुर्क की कार्यवाही किया गया। इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों ने घर में रह रही सभी महिलाओं को जरूरत की सामान लेकर निकल जाने के लिए निर्देशित किया गया। महिलाओं के घर से निकलने के बाद तहसीलदार ने ताल बंदी कर कुर्क की कार्यवाही किया। ज्ञात हो कि बीते एक जुलाई को भारी मात्रा में गोवंश बरामद हुए थे। पशु तस्करी के मामलें वांछित करीब दो माह से फरार चल रहे ग्यारह गैंगेस्टर के आरोपियों के खिलाफ एसीजेएम न्यायालय द्वारा नोटिस जारी कर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ उक्त मोहल्ले में फरार सभी ग्यारह आरोपियों की तलाशी ली गई। उनके न मिलने पर पुलिस ने डुगडुगी पिटवा उन्हें पुलिस या न्यायालय के समक्ष जल्द हाजिर होने के लिए निर्देश दिया। साथ ही सभी आरोपियों के घरों पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर उनके परिजनों को तामिला करा दिया।
पुलिस के इस कार्रवाई के बाद आरोपियों के परिजनों सहित उनके शरणदाताओं में पुलिसियां कार्रवाई का भय सताने लगा है। पुलिस ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए चेताया कि अगर तय समय पर आरोपी हाजिर नहीं हुए तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की की अगली कार्रवाई तय है। 30 लोगों को पुलिस कर चुकी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इस पूरे वाकये में कोतवाली में 41 महिला व पुरूष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इनमें से 30 को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर उनका चालान कर चुकी है। मगर 11 आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किए जाने के बाद से फरार चल रहे हैं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, सीओ विजय आन्नद शाही, सुहवल इंजार्च तारावती देवी, दिग्विजय नाथ तिवारी, सुवाष, क्रांति प्रसाद आदि मौजूद रहे।