गाजीपुर 04 फरवरी, 2023 (सू0वि0)। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि निदेशालय, समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार आधारित भुगतान प्रणाली अपनाये जाने के निर्देश निर्गत करते हुये शत्-प्रतिशत आधार सीडिंग कराये जाने एवं फरवरी 2023 से आधार आधारित भुगतान किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
उक्त के क्रम में समस्त वृद्धवस्था पेंशन लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपनी बैंक शाखाओं में आधार एवं पासबुक सहित सम्पर्क करते हुये आधार की सीडिंग कराने का कष्ट करें, जिससे कि उनके पेंशन की धनराशि का भुगतान आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से करने में कोई अवरोध न उत्पन्न हो।