Skip to content

ग्रामीणों के सहयोग व ड्राइवर की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

जमानियां (गाजीपुर)। दानापुर रेल खण्ड के स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप ग्राम गड़ही के सामने बुद्धवार की सुबह करीब 6.45 बजे अप पंजाब मेल टूटी रेल पटरी से धड़धड़ाते हुए गुजरने लगी। ग्रामीणों के सहयोग व ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार टूटी रेल पटरी को देख लोग एकत्रित होने लगे, जब तक लोग रेलवे को सूचना देते तभी अप पंजाब मेल आने लगी तो लोग चिल्लाने लगे। ट्रेन के ड्राइवर को कुछ आभास हुआ तो ट्रेन को बड़ी सावधानी से रोक दिया लेकिन तब ट्रेन का काफी डब्बा टूटी ट्रेक से निकल चुका था सिर्फ पाँच डब्बा ही शेष बचा था।
सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुँच कर बैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा अप पंजाब मेल को 7.40 बजे के करीब रवाना कराया। इस दौरान ट्रेन 55 मिनट तक रुकी रही।