Skip to content

तीसरी बार अधिवक्ता गोरखनाथ सिंह यादव ने लहराया परचम

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव बुधवार को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग संपन्न हुआ।

जिसमें अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता गोरखनाथ सिंह यादव ने 79 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता जय प्रकाश राम को 23 मतों से पराजित कर तीसरी बार अपना परचम लहराया। तो वही एक वोट निरस्त रहा। वही सचिव पद पर अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह ने 79 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता राम जी राम को 16 मत से परास्त किया तथा एक वोट निरस्त रहा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता बजरंगी सिंह यादव 77 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता रामरतन जायसवाल को 19 मतों से पराजित किया तथा एक मत निरस्त रहा। कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता राजेश गुप्ता ने 83 मत प्राप्त अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता बृजेश कुमार सिंह को 31 मतों से पराजित किया तथा एक वोट निरस्त रहा।

कुल 137 मत में 136 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें एक मत निरस्त रहा। ज्ञात हो कि कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम के पद पर अधिवक्ता फैसल होदा व अधिवक्ता मुनेश सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय के पद पर अधिवक्ता रवि प्रकाश सिंह व अधिवक्ता घनश्याम सिंह तथा सचिव पुस्तकालय अधिवक्ता संजय सिंह यादव व सचिव सूचना के पद पर अधिवक्ता बृजेश कुमार ओझा एवं सह सचिव पुस्तकालय के पद पर अधिवक्ता आजाद खां निर्विरोध निर्वाचित किए गये। इनके खिलाफ किसी ने भी पर्चा नहीं दाखिल किया था।

निर्वाचित पदाधिकारीगण

वार्षिक चुनाव निर्वाचन अधिकारी द्वय अधिवक्ता रमेश सिंह यादव व अधिवक्ता ज्ञान सागर श्रीवास्तव ने निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया। वही चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह व अधिवक्ता कपिल देव सिंह ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने निर्वाचित प्रत्याशियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया।