गाजीपुर 08 फरवरी, 2023 (सू0वि0)। मिड डे मील के अंतर्गत जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर (1-8) क्षेत्र सदर के बच्चों को अपने गौशाला से दूध उपलब्ध करवाया गया था।
मिड डे मील मीनू में बच्चों के लिए आज तहरी और दूध था, बच्चों ने मध्यावकाश में तहरी खाकर खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश कुमार एवं ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह यादव की देखरेख में उनके कर कमलों से प्राथमिक स्तर के कुल 98 बच्चे एवं जूनियर स्तर के कुल 96 बच्चों ने दूध पिया। इस तरह आज मिड डे मील में मीनू के अनुसार कुल 194 बच्चों ने दूध पिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय को हर बुधवार को बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई थी। उसमें से किचन सहित कक्षा 6,7 व 8 का टाईलीकरण , मल्टीपल हैंडवाश, यूरिनल पार्ट एवं दिव्यांग शौचालय में रैंप का कार्य कराया गया है, रसोई घर तक पानी के कनेक्शन आदि से विद्यालय संतृप्त हुआ है। ग्राउंड में आने जाने के लिए इंटरलॉकिंग एवं गार्डेनिंग का कार्य नहीं हुआ है। विभाग द्वारा डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में प्रेषित धनराशि से दो सेट यूनिफार्म स्वेटर, जूता मोजा, बैग, स्टेशनरी उपलब्ध कराया गया है। रसोईया अब निर्धारित ड्रेस पहन कर भोजन बनाती हैं।
जिलाधिकारी की नजर बराबर विद्यालय पर बनी हुई हैं, गणतंत्र दिवस के अवसर फोर्स में तैनात आए हुए सूबेदार रमेश सिंह एवं कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों ने विद्यालय की कायाकल्प को देखकर महोदया की काफी प्रशंसा किए एवं आभार व्यक्त किए। महोदया द्वारा विद्यालय पर नजर रखते हुए बच्चों के मूलभूत सुविधा को उपलब्ध कराया गया है, उसके लिए विद्यालय परिवार भी कृतज्ञता प्रकट किया।