जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एक नया अध्याय जुड़ गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शरद कुमार की अधिवर्षिता की आयु के सापेक्ष वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सर्वविद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा आराधना आचार्य गोवर्धन पांडेय द्वारा सम्पन्न कर महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपप्रबंधक रविंदर नाथ यादव की गरिमामयी उपस्थिति में महाविद्यालय के हिंदी विभाग के आचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ ने प्राचार्य पदभार ग्रहण किया।
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने प्रो.शरद कुमार के यशस्वी कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के यादगार पलों को बड़ी ही शिद्दत से याद किया।
पद ग्रहण करने के पश्चात प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय को प्रबंध समिति का भरपूर सहयोग महाविद्यालय को प्राप्त है जो शुभ संकेत है। आज हमारे यहां दर्जन भर नए प्राध्यापकों ने कार्यभार संभाला है और नए पुराने सभी शिक्षकों के सहयोग से महाविद्यालय को जिले और प्रदेश में एक अलग पहचान दिलाने का कार्य किया जायेगा।उन्होंने आगे कहा कि किसी भी शिक्षण संस्था की रीढ़ वहां की युवा पीढी़ होती है। युवा शक्ति से ही यह निर्धारित होता है कि हमारा समाज,हमारा राष्ट्र किस दिशा की ओर जायेगा।उन्होंने सभी शिक्षकों एंव शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आह्वान किया कि यह महाविद्यालय हमारे परिवार की भांति है। हम यहाँ अपने कर्तव्यों का जितनी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हैं उसी प्रकार का समाज बनाते हैं। जिस प्रकार किसी भी परिवार को आगे बढ़ने में परिवार के सभी सदस्यों की सक्रियता आवश्यक होती है, उसी प्रकार महाविद्यालय को विकास की चरम स्थिति तक पहुंचाने में हमें एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है।उन्होंने सभी प्राध्यापकों से सहयोग, समर्थन एवं समर्पण की भावना से अपना बेहतर देने की अपील की। वहीं अपने वक्तव्य में प्रो.शरद कुमार ने सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग करते रहने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि प्रो.शास्त्री जनपद जौनपुर की शाहगंज तहसील के निवासी हैं जो वर्ष 2004 से हिंदी विभाग में अविच्छिन्न सेवारत हैं। इन्होंने अपनी कार्यकुशलता से महाविद्यालय की सस्पेंडेड एनिमेशन में चल रही एनसीसी को पुनः प्रारंभ कराया तथा पांच वर्ष तक सहयोगी एनसीसी अधिकारी के रूप में काम किया। इसके पश्चात एनएसएस की इकाइयों में वृद्धि कराते हुए कोविड़ काल में बेसहारा लोगों की भरपूर मदद किया जिसके लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर कार्यक्रम समन्वयक प्रो राकेश कुमार यादव की अनुशंसा पर कुलपति द्वारा पुरस्कृत हुए। महाविद्यालय में स्नातकोत्तर हिंदी, अर्थशास्त्र तथा स्नातक स्तर पर समाजशास्त्र एवं दर्शनशास्त्र विषयों की संबद्धता में तत्कालीन प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह का पुरजोर सहयोग किया। जिससे आज इन विषयों में पठन पाठन हो रहा है और क्षेत्र के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। महाविद्यालय को 2017 में नैक मूल्यांकन में बी श्रेणी प्राप्त हुआ। इसमें आइक्यूएसी प्रभारी प्रो अरुण कुमार के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया। जिससे यह ग्रेड मिल सका। सहयोगी प्रवृत्ति के प्रो शर्मा छात्र छात्राओं में लोकप्रिय एवं सबके मंगल की भावना से काम करने वाले हैं। इनके प्राचार्य पद पर आसीन होने से महाविद्यालय विकास की नई इबारत लिखेगी। ऐसा लोगों का मानना है।
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में महाविद्यालय की संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.विमला देवी, राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.मदन गोपाल सिंहा, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के आइ क्यू ए सी प्रभारी प्रो.अरुण कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष राम लखन यादव, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ उर्वशी दत्ता, भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार, दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र पांडेय, हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसरगण डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ संजय कुमार राय, डॉ लालचंद पाल, बिपिन कुमार एवं विभाग के एसिएटेंट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार, निलेश कुमार, सौरभ सिंह, डॉ मातेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ धर्मेंद्र यादव, सत्य प्रकाश सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मुन्ना राम, कमलेश प्रसाद, बलिराम सिंह, राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार राय राजभर, पप्पू कुमार, संतोष कुमार शर्मा, रीता देवी सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यभार कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपप्रबंधक रविन्द्र नाथ यादव ने तथा कुशल संचालन हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक तिवारी ने किया।