Skip to content

विषय विशेषज्ञों, वार्ताकारों तथा व्याख्याताओं की आवश्यकता

गाजीपुर 10 फरवरी, 2023 (सू0वि0)। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे सिविल सेवा, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सीडीएस इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियेां को निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण/आनलाईन प्रशिक्षण/सलाह प्रदान किये जाने के लिए विभिन्न विषयों यथा इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, सीसैट, करेंट अफेयर, गणित, भौतिक विज्ञान, केमिस्ट्री, जीव विज्ञान इत्यादि हेतु गैर सरकारी विषय विशेषज्ञो, वार्ताकारो तथा व्याख्याताओ की आवश्यकता है।

विषय विशेषज्ञों ,वार्ताकारो तथ व्याख्याताओं को प्रति व्याख्यान कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेश में निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप मानदेय का भुगतान किया जायेगा। एक व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया है कि उम्मीदवार अपना आवेदन दिनांक 14.02.2023 सायं 05 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।