Skip to content

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का प्रधानमंत्री ने किया शुभारम्भ

गाजीपुर (10 फरवरी 2023)। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारम्भ लखनऊ में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा रिमोट का बटन दबाकर किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल उ0प्र0 आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ एवं रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह तथा पूरे देश/विभिन्न देशो के उद्योगपति आदि उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत तेजी से बढती हुयी मजबूत आर्थिक व्यवस्था बनी हुयी है। इसमें उत्तर प्रदेश का विशेष योगदान है। इस अवसर पर उन्होने बनारस से सांसद होने के कारण सभी निवेशको एवं उद्यमियों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उ0प्र0 नें पिछले पॉच साल के भीतर नयी पहचान स्थापित किया है। यहॉ पर उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक वातावरण का निर्माण हुआ है। उन्होने कहा कि सरकारी सोच एवं एप्रोच में सार्थक बदलाव आया है। बिजली और कनेक्टीविटी में सुधार आया है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रेक्चर में बढोत्तरी हुयी है। प्रदेश में सुशासन राजनैतिक स्थिरता तथा गुडगवर्नेस स्थापित होने से लोगों में विश्वास बढा है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रेक्चर में बढोत्तरी हुयी है। उन्होने कहा कि भारत विकास देखना चाहता है। इसलिए वर्ष 2023 के राष्ट्रीय बजट में इंफ्रास्ट्रेक्चर के विकास पर व्यय बढाया गया है। इससे इन्वेस्टमेंट के नये मौके सृजित होंगे। खेल, शिक्षा में भी इंवेस्टमेंट के अवसर बढेंगे। उन्होने कहा कि बजट में 35 हजार करोड़ रूपये एनर्जी ट्रांसमिशन के लिए व्यवस्था रखी गयी है। मिशन ग्रीन हाइड्रोजन भी इससे जुड़ा हुआ है।
श्री मोदी ने कहा कि एम.एस.एम.ई. का सशक्त नेटवर्क बना है। भदोही की कालीन और बनारसी सिल्क के अलावा अन्य उत्पाद भी टेक्सटाइल हब में शामिल हुए है। रक्षा क्षेत्र में उ0प्र0 अग्रगणीय राज्य बना है। उन्होने कहा कि डेयरी, फिशरी, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्र में इंवेस्टमेंट की अपार संभावनाए बनी है। उन्होने सभी का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया कि फल और सब्जी के क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी कम है। राष्ट्रीय बजट में भण्डारण क्षमता बढाने के लिए धनराशि की व्यवस्था की गयी है। नेचुरल फार्मिंग के लिए किसानों को ज्यादा संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। गंगा नदी के दोनों किनारों के पॉच किमी0 के भीतर नेचुरल फार्मिंग शुरू कर दी गयी है। इस वर्ष पूरा विश्व मोटा अनाज वर्ष मना रहा है। यह सुपरफुड है, जिसमें पोषण तत्व अधिक होते है। विभिन्न क्षेत्र- शिक्षा, खेल, कौशल विकास के लिए गोरखपुर, मेरठ, लखनऊ में विश्वविद्यालय खोले गये है। प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों ने नेक ग्रेड प्राप्त कर लिया है। स्टार्टअप में भी उ0प्र0 की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने उ0प्र0 में कानून व्यवस्था के मद्देनजर निवेशको से अपील किया कि वे उ0प्र0 में अधिक से अधिक निवेश करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 32.92 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट यू0पी0 में आ रहा है, जो लक्ष्य 23 लाख करोड़ से काफी अधिक है। उन्होने कहा कि इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया, इटली, डेनमार्क, नीदरलैण्ड, जापान जैसे 16 देश इंवेस्टमेंट में आगे आ रहे है। हमारा निर्यात दुगुना हो गया है। खाद्यान्न, दुध, गन्ना के उत्पादन में प्रदेश नम्बर वन है। समारोह को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिडला, मुकेश अम्बानी, एस. चन्द्रशेखर, डैनियल मरचेंट ने भी सम्बोधित किया। प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रधानमंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया।


इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होटल द ग्रैड पैलेस होटल के सभागार मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं जनपद के उद्यमियों एवं निवेशको के बीच किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी आकाश कुमार, जी एम डी आई सी सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियो ने समारोह का लाइव प्रसारण देंखा। जनपदस्तर पर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी एंव उद्यमियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एंव मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इन्वेस्टर सम्मिट 2023 गाजीपुर निवेश कुंभ में प्रतिभाग करने वाले जनपद के उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब हम प्रथम बार 23 जनवरी-23 को यहां उपस्थित हुए थे तब इस जनपद में 1753 करोड़ के निवेश प्राप्त हुए थे परंतु 17 से 18 दिनों में यह निवेश बढ़कर 3004.33 करोड़ ़तक पहुंचाया गया। उन्होने कहा कि यह उपलब्धि केवल हमारी नहीं बल्कि इस जनपद के उद्यमियों की उपलब्धि है । इसके लिए सभी उद्यमी बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी की बातों को दोहराते हुए कहा कि जो सोच भारत में उत्तर प्रदेश के लिए है, वही सोच उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के लिए भी है जिसमें जनपद गाजीपुर भी सम्मिलित है जहां हमेशा से यह माना जाता रहा है कि इस जनपद में क्राइम, लायन आर्डर, भ्रष्टाचार, बैकवर्ड थिंकिग की समस्याए रही हैं जिससे इन जनपदों में कोई भी उद्यमी निवेश नहीं करना चाहता था लेकिन जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश भारत के ग्रोथ के इंजन के रूप में उबर रहा है तथा प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की सोच से वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी उत्तर प्रदेश बनाने जा रहा है उसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश का कितना महत्वपूर्ण योगदान है। आज जनपद का प्रवेश पूरी तरह से बदल चुका है। गाजीपुर को वेल कनेक्टेड हाईलीफर्टाईल लैण्ड, स्किल्ड लेबर फोर्स वाले जनपद के रूप में जाना जा रहा है। जिसका परिणाम यह है कि आज हमने जनपद में 3004.33 करोड़ के निवेश को आकर्षित करने में सफल रहे हैं । आज इस निवेश को धरातल पर लाने के लिए जितने भी एम ओ यू साइन हुए हैं वह ऑन द ग्राउंड आए जिनका हम लोग जमीनी स्तर पर स्वागत करें सके। इसके लिए हमें प्रयास करना है और आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि आपके निवेश से संबंधित जितने भी प्रश्न है वह आपको दिए गए बुकलेट में मौजूद है ,उसे पढ़े ,समझे तथा अपने प्रश्नों का उत्तर स्वयं ढूंढ ले। उन्होने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर सारी व्यवस्थाएं ऑनलाइन है। अब आपको प्रयास करना है कि सरकार की योजनाएं तो है, लेकिन उसका लाभ कैसे ले सके तथा अपने इंडस्ट्रीज को धरातल पर ला सकें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दिशा निर्देशों में मुख्यमंत्री जी ने विगत 5 से 6 वर्षों में जो कार्य किए हैं उससे एक पॉजिटिव परिवेश बना है।जिससें लायन आर्डर की स्थिति बहुत बेहतर हुई है तथा इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हुआ है। आज गाजीपुर से लखनऊ जाने में मात्र 3 से 4 घंटे लगते हैं तथा बिहार राज्य से जुड़ने वाले ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए भूमि स्क्वायर भी किया जा रहा है। जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक की भूमि स्क्वायर किया जा चुका है और जल्द ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। आज इस जनपद में गंगा नदी मे वाटरवेज के माध्यम से अन्य राज्यों में आयात निर्यात का साधन बना है। इतनी बेहतरीन व्यवस्था होने से किसी भी उद्यमी को कोई भी ऐसी बाधा नहीं होगी जो निवेशकों को रोक सकती है । उन्होने ने कहा कि आपको निवेश करना होगा, आपकी हैंडहोल्डिंग के लिए हम आपके साथ खड़े हैं, क्योंकि हमारे भारत, उत्तर प्रदेश एवं जनपद गाजीपुर का भविष्य इंडस्ट्रलाईजेशन ही है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज जो यहां निवेश हुए हैं वह एक सिग्नल है, कि लोग हमारी व्यवस्था, हमारी परिवेश में विश्वास कर रहे हैं । आगे भी इसको बढ़ाने के लिए आपका साथ अत्यंत जरूरी है । गाजीपुर को एक बदलता हुआ गाजीपुर बनाएंगे यह हम सब का संकल्प होना चाहिए। मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्षत सरिता अग्रवाल ने इर्न्वस्टर्स समिट-2023 मे निवेशको की बढ चढ कर हिस्सा लेने पर बढाई देते हुए कहा कि इससे युवाओ को रोजगार के अवसर प्राप्त होगे तथा हमारा उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश के रूप मे उभरेगा। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी अन्य अतिथियों ने ओ डी ओ पी योजना द्वारा लगाई गयी प्रदशर्नी का अवलोकन किया।