Skip to content

ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता-खान स्पोर्टिग क्लब ने अभईपुर को दी मात

जमानियां(गाजीपुर)। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में स्थानीय नगर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के मैदान सोमवार को ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक स्तर के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में लांग जम्प, दौड़, कबड्डी, बालीबॉल आदि खेलों में बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में युवराज सिंह प्रथम, भानुप्रताप द्वितीय व सोमू सिंह तृतीय पर रहे वही बालिका वर्ग में सन्त रामनरायन शंकर शिव पब्लिक स्कूल बरुईन की छात्रा पल्लवी सिंह प्रथम, अमृता कुमारी द्वितीय, अंशु कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। बालक वर्ग के 400 मीटर के दौड़ में रमानन्द यादव प्रथम, सत्यम यादव द्वितीय, राधाकृष्णा तृतीय स्थान पर रहे वही बालिका वर्ग में अनिता कुमारी प्रथम, आँचल द्वितीय व दुर्गा प्रजापति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लॉग जम्प में श्रेया सिंह प्रथम, प्रज्ञा सिंह द्वितीय व अनिता सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी प्रतियोगिया में देवढ़ी की टीम ने धुस्का की टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
मुख्य अतिथि एसडीएम भारत भार्गव व तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। वालीवॉल प्रतियोगिता में खान स्पोर्टिग टीम जमानियाँ ने अभईपुर की टीम को 26-24 से मात देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने विजेता व उपविजेता टीम को शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य तपेश्वर शर्मा, अभिषेक सिन्हा, धर्मेन्द्र सिंह, विशाल कुशवाहा, अनिल सिंह, अमित सिंह, बलवीर सिंह मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका आरपी सिंह व कमेंट्री सीएन सिंह व सेराज अंसारी ने निभाई।

बालीवॉल खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देते ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सन्तोष कुशवाहा

विद्यालय में हर्ष

सन्त रामनरायन शंकर शिव पब्लिक स्कूल बरुईन की छात्रा पल्लवी सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित 100 मीटर के दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर विद्यालय परिवार मे हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रबन्धक शिवजी सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह, रणविजय सिंह और विद्यालय परिवार के तरफ से पल्लवी सिंह और इनके कोच विश्वजीत सिंह को धन्यवाद दिया।