जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के जीवपुर स्थित ब्लॉसम एकेडमिक स्कूल के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगण द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा बारहवीं को बिना जानकारी दिए सभी तैयारियां की गई और उक्त अवसर पर सभी को निमंत्रित कर सरप्राइज़ दिया गया।
छात्र- छात्राओं के द्वारा नृत्य, गीत, नाटक एवं भाषण समेत विभिन्न मनमोहक कार्यक्रमो की प्रस्तुती की गई। प्रबंधक कृष्णानंद राय ने अपने स्कूल के छात्र छात्राओं को इस विदाई के अवसर पर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ज्योति राय ने संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे केवल स्टूडेंट तक ही सीमित नहीं रह जाते हैं बल्कि समय के साथ वह स्कूल का एक अभिन्न अंग बन जाते हैं, जिनके दूर होने का दुख प्रांगण के हर एक मेंबर को होता है। इस खास अवसर पर बच्चों की बात का मान रखते हुए वाइस प्रिंसिपल ईश्वर नेपाल एवं भौतिक विज्ञान के टीचर नीरज राय के द्वारा गीत की प्रस्तुति भी की गई।
गणित के अध्यापक दिवाकर राय ने बताया कि एक टीचर को जितना लगाओ अपने बच्चों से होता है उससे कहीं गुना अधिक लगाव उसे अपने पढ़ाए हुए छात्र-छात्राओं से होता है ।इसके अतिरिक्त अध्यापक नीरज राय ने बच्चो को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि जीवन में यदि धन गया तो नही गया, स्वास्थ्य गया तो थोड़ा कुछ गया किंतु यदि चरित्र गया तो सब कुछ गया। साथ ही क्लास टीचर ईश्वर नेपाल ने अपनी कक्षा को विदा करते हुए सभी छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। अंत में बच्चों को चॉकलेट, गिफ्ट्स के साथ विदा किया गया।
किसी ने सच ही कहा है, यदि जीवन में आपके मां बाप के अलावा कोई आपको खुद से आगे देखना चाहता है तो वो केवल आपके गुरुजन हैं, इसीलिए तो खुद श्रृष्टि के रचैता ने भी स्वयं से ऊपर गुरु का स्थान बताया है।
कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक कृष्णानंद राय ,प्रधानाध्यापक ज्योति राय, वाइस प्रिंसिपल ईश्वर नेपाल, अकाउंटिंग हेड जीएस लाल, कोऑर्डिनेटर विवेकानंद राय, साथ ही प्रमुख शिक्षकगण दिवाकर राय ,नीरज राय, कृष्ण गोपाल तिवारी, पीयूष राय, धनंजय राय, बिदुर थापा, प्रतिका नेपाल, बबीता उपाध्याय,नीलम थापा एवम समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।