गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गहमर थाना परिसर में विभिन्न मामलों में लावारिश पड़ी चार वाहनों का नीलामी उपजिलाधिकारी सेवराई के निर्देश पर सोमवार को नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सबसे अधिक की बोली एक पिकप वाहन की लगाई गई।
सोमवार को गहमर थाने में विभिन्न मामलों में लावारिस पड़ी एक निजी चारपहिया सवारी गाड़ी एक मॉल वाहक और 2 बाइक की नीलामी की गई। दोपहर गहमर थाने पर नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने बोली लगाने का कार्यक्रम शुरू कराया जिसमे सबसे पहले स्कार्पियो की बोली सरकारी बोली 2 लाख रुपये से शुरू हुई जो 2 लाख 2 सौ अंतिम बोली विनय कुमार यादव द्वारा लगाई गई। उसके पश्चात एक मालवाहक पिकप वाहन कि सरकारी बोली 42 हजार से शुरू हुई और अंतिम बोली 2 लाख 20 हजार रुपये अंतिम बोली राजू सिंह पुत्र रणजीत सिंह की रही। वही दो बाइक की भी नीलामी की गई लेकिन सबसे अधिक चर्चित बोली पिकप में छः लोगों द्वारा लगाया गया। जो चर्चा का विषय बन गया। इस मौके पर प्रभारी निरिक्षक अशोक कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक विनोद पांडेय, मुंशी प्रेमचंद पांडेय आदि लोग मौजूद रहे ।