Skip to content

जनपद के बकायेदार 405 लाभार्थियों को नोटिस निर्गत

गाजीपुर 16 फरवरी, 2023 (सू.वि)। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया है कि जनपद के बकायेदार कुल-405 लाभार्थियों ने टर्मलोन, मार्जिंग मनी, शैक्षिक ऋण लिया है एवं उनके द्वारा किस्तों का भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है, उन्हें पंजीकृत डाक के माध्यम से नोटिस निर्गत किया जा चुका है यदि बकाया धनराशि 20-02-2023 तक कार्यालय-जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी में सम्पर्क कर अपनी किस्त जमा करें, अन्यथा देय धनराशि की वसूली के लिए सम्बन्धित तहसील द्वारा आर0सी0 निर्गत कर दी जायेगी, जो कि निगम की ऋण व्याज सहित वसूली के बकाये के रूप में करेंगे तथा वसूली की जाने वाली धनराशि पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त धनराशि की वसूली की जायेगी।

इसी क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया है कि सचिव/कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 राज्य हज समिति लखनऊ द्वारा हज-2023 हेतु जनपद स्तर पर हज-ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर, अरबिया अंसारिया यूसुफपुर, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर, जामिया अरबिया मखजनुल उलूम दिलदारनगर, गाजीपुर एवं मदरसा अजीमिया इस्लामिया बड़ापुरा, गाजीपुर में सेन्टर स्थापित किया गया है। हज यात्रा हेतु आनलाइन आवेदन 10 फरवरी, 2023 से आरम्भ होकर अंतिम तिथि 10 मार्च,2023 तक जारी रहेगा एवं किसी प्रकार जानकारी हेतु सी0यू0जी0 नम्बर-7310103543 पर सम्पर्क किया जा सकता है।