जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरुझा में गुरुवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट हुई उसके बाद चले ईंट-पत्थर से दोनों पक्ष के करीब पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह रात में ही घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक कार्रवाई करने का मातहतों को निर्देशित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
एक पक्ष के मोहन शर्मा ने आरोप लगाया कि विपक्षी मेरे
चबूतरे पर बैठकर महिलाओं पर फब्तिया कर रहे थे तथा मना करने पर गाली गलौज करने लगे व लाठी डंडा से हमला कर दिए। जिसमें मंदीप व कमल घायल हो गए।ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। फिर विपक्षी पुनः रात में घर में घुसकर पत्थर मारने लगे घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। दूसरे पक्ष के सिकंदर ने आरोप लगाया कि मैं अपने पुत्र बाबर व पड़ोसी महफूज खां, आसिफ खां के साथ मस्जिद के पास खड़ा था तभी विपक्षी लोग लाठी डंडा लेकर पहुंचे और मारने पिटने लगे। चुनावी रंजिश को लेकर बार इस प्रकार की घटना होती है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वन्दना सिंह ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।