जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम कसेरा पोखरा स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल के बारहवीं के विज्ञान वर्ग और वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह गुरुवार को विद्यालय प्रागंण में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं को परीक्षा से सम्बन्धित विभिन्न विन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गई और उनके विदाई समारोह को स्मरणीय बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल
छात्र निखिल कुमार और मिस फेयरवेल छात्रा सृष्टि सिंह को चुना गया। विदाई समारोह में 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने अपनी स्कूली सफर का अनुभव अन्य विद्यार्थियों के साथ साझा किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह ने कहा कि आगमन और विदाई प्राकृतिक नियम है हम उसी का अनुकरण करते हैं। परीक्षा जीवन का अहम पहलू होता है, जो व्यक्ति को सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है इसलिए परीक्षा की तैयारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता का कोई शॉर्टकट फार्मूला नहीं है बल्कि मेहनत और ईमानदारी से ही हम अपने मुकाम को पा सकते हैं। विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकगण ने सभी परीक्षार्थी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उक्त मौके पर अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, एच.ओ.डी. प्राइमरी विंग पूजा सिंह सहित शिक्षक गण मौजूद रहे।