जमानियां (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर मंगलवार को सचिवालय की चारदीवारी निर्माण सहित जबरदस्ती रास्ता खोले जाने के विरोध में ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये। जो खण्ड विकास अधिकारी के आश्वासन एवं कार्य शुरू होने के बाद समाप्त हुआ।
ग्राम प्रधान आरती का कहना है कि ग्राम सभा की भूमि पर गांव के कुछ लोग अवैध कब्जा किये हुए है। जिसको लेकर राजस्व कर्मियों द्वारा जांच कर आख्या भी सौंपी गई है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि इस बाबत जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया है। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत मुहम्मदपुर में शासन के मंशानुरूप ग्राम पं. सचिवालय बनने के उपरान्त चहारदिवारी का निर्माण कराया जाना शेष है परन्तु इस कार्य में गांव के ही वकील राम अनावश्यक बाधक बने हुए है। लेखपाल की जांच आख्या में स्पष्ट है कि वकील राम ने ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी लिखित शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की गयी परन्तु ग्राम पंचायत को निर्माण कार्य में प्रशासन का सहयोग न मिलने से चहारदीवारी का निर्माण कार्य बाधित है। जिससे क्षुब्ध होकर समर्थको के साथ धरना पर बैठना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जब तक अतिक्रमण हटाने के लिये विभागीय स्तर पर कार्यवाही नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा। ग्राम प्रधान आरती देवी ने बताया कि इस बाबत जिलाधिकारी सहित खण्ड विकास अधिकारी, कोतवाली पुलिस को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। धरना की सूचना पर खण्ड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा बुझा कर मामला शांत कराया। उन्होंने बताया कि बाउंड्री निर्माण के लिये कार्यवाही शुरू कर दी गयी। कार्य शुरू होने के बाद अनशन समाप्त हो गया है। इस अवसर पर हरिशंकर पाण्डेय, नारायण उपाध्याय, बलिराम सिंह और अन्य ग्रामीण समर्थन में शामिल रहे।