Skip to content

प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं ने सीखा जच्चा-बच्चा को सुरक्षित रखने के वैज्ञानिक तरीके

गहमर (गाजीपुर)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा को पांच दिवसीय आशाओं का प्रशिक्षण शिविर लगाकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

जिसमें होम बेस्ड न्यूबॉर्न केयर चाइल्ड माड्यूल 6-7 के अंतर्गत आशाओं को प्रशिक्षित कर जच्चा और बच्चा को सुरक्षित रखते हुए बच्चों के मृत्यु दर को कम करना मुख्य उद्देश्य है। प्रशिक्षक एमएन राय ने बताया कि आशाओं के सभी प्रकार के कौशल का प्रशिक्षण देकर जच्चा-बच्चा को सुरक्षित रखने के बैज्ञानिक तरीके बताए जा रहे हैं। बच्चों के बढ़ते मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा पर आशाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रशिक्षक करिश्मा शर्मा, अधीक्षक चिकित्साधिकारी डा0 धनन्जय आनन्द, ब्लाक नोडल अधिकारी आशुतोष तिवारी,ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर संजय सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे ।