Skip to content

फीता काटकर सफाई अभियान का हुआ आगाज

गहमर (गाजीपुर)। स्थानीय गांव के नरवा घाट पर रविवार की सुबह संत निरंकारी के अनुयायियों द्वारा मेगा सफाई अभियान चलाते हुए पूरे घाट की साफ सफाई की गई।

रविवार की सुबह संत निरंकारी मिशन परियोजना अमृत द्वारा स्थानीय गांव के नरवा घाट सोझवा घाट सहित पंचमुखी घाट के साफ सफाई का का कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित था। सुबह 8:00 बजे गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने फीता काटकर इस सफाई अभियान का आगाज किया। संत निरंकारी समाज के दर्जनों की संख्या में मौजूद अनुयायियों ने सीढ़ियों पर जमे सिल्ट को हटाने के साथ-साथ बेहतरीन ढंग से साफ सफाई की। इस सफाई अभियान में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए कोतवाल पवन उपाध्याय ने कहा कि इस सफाई अभियान की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है क्योंकि निस्वार्थ भाव से जनहित के लिए एवं स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण के लिए सफाई बहुत जरूरी है सुधीर सिंह गहमरी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन की परियोजना अमृत का 26 फरवरी से शुभारंभ हो रहा है जिसके द्वारा समुद्र, तटों ,नदी ,तालाबों को धारा वादी जैसे जल निकायों की जल संरक्षण और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्वच्छ जल स्वच्छ मन को प्राप्त करने का उद्देश्य है उक्त अवसर पर बबन सिंह, उदय नारायण ,कविता, रामरतन, सुरेश, अशोक, सोनबाला,राधिका, सरिता ,जयशंकर सुदर्शन , सुजीत आदि लोग मौजूद रहे।