जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित बजरंग कालोनी वार्ड नं 22 में रविवार की रात करीब साढ़े 9 बजे एक मकान में विद्युत शार्ट सर्किट के कारण अपाची बाइक सहित कूलर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों को देख आस पास के मौके पर पहुँच कर काफी परिश्रम के बाद आग पर काबू पाये।
जानकारी के अनुसार बजरंग कालोनी स्थित बालेश्वर तिवारी निवासी दाउदपुर के मकान में बैंक आफ बड़ौदा के फील्ड ऑफिसर प्रमोद कुमार मिश्रा किराये के मकान में रह रहे थे। रविवार की रात साढ़े नव बजे के करीब बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गयी। जिससे अपाची बाइक और कूलर मौके पर ही जल कर राख हो गया। घर मे ताला बंद होने की वजह से जब आग ने विकराल रूप धारण किया तो आस पास के लोगो ने जली खिड़की के सहारे पानी फेक कर आग पर किसी तरह से काबू पाया और बिजली विभाग को सूचना देकर लाइट कटवाया। तब जाकर गेट का ताला तोड़कर लोगो ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। बैंक की छूटी होने के कारण प्रमोद कुमार मिश्रा अपने गांव कैथी थाना भोगने गोला जिला बक्सर बिहार चले गये थे। लोगो ने आग लगने की घटना की सूचना उनको मोबाइल से दिया। इस घटना की जानकारी होने पर चौकी इंचार्ज रेलवे स्टेशन पवन कुमार ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और सिलेंडर फटने की नही बल्कि सार्ट सर्किल से आग लगने की बात बताया और कहा कि आग लगने के कारण एक बाइक और कूलर जल गया है। आग लगने की सूचना पर मकान मालिक बालेश्वर तिवारी भी मौके पर आ गये थे और उन्होंने बताया कि घटना की सूचना प्रमोद मिश्रा को दे दिया गया है और वो भी आ रहे हैं। संयोग अच्छा था कि अन्य किसी प्रकार की हानि नही हुई।