Skip to content

हौसलों की उड़ान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग़ाज़ीपुर (28 फरवरी 2023)। ग्रामीण विकास संस्थान के द्वारा हौसलों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में अपराह्न 12:00 बजे से आयोजित किया गया।

जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता साधन कुमार चक्रवर्ती एवं नवीन राय ने प्रतिभाग किया तथा पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा कैम्प लगाकर लोगो को विधिक जागरूकता दी गयी। साथ ही साथ मिशन शक्ति एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम जिसमें महिलाओं की रक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाना है के सम्बन्ध में लोगो का जागरूक किया गया। 27.02.2023 को वन स्टाप सेंटर गोराबाजार में निरीक्षण के दौरान जेडर जस्टिस एवं मिशन शक्ति के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राकेश कुमार VII, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो न्यायालय, कक्ष सं0-1, गाजीपुर सदस्या कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर एवं सदस्या, साधना कुमारी, न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) फास्ट ट्रैक कोर्ट, कक्ष संख्या-01. गाजीपुर उपस्थित हुए। सचिव द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं एवं संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल और व्यापक निरंतर देख-माल, समर्थन और सहायता प्रदान करना है।