जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के ब्लॉसम एकेडमिक स्कूल मतसा जीवपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने विज्ञान सम्बंधित प्रोजेक्ट / मॉडल बनाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक कृष्णानन्द राय ने विजेताओँ को पुरस्कार प्रदान किया। प्रबंधक ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि विज्ञान जीवन को बदल सकता है अगर अविष्कार एवं शोध का उपयोग सकारात्मक रूप में हो। विज्ञान प्रतियोगिता में छोटी कक्षा में बच्चों में प्रथम स्थान नेहा और सरोज को आफरीन बानो कक्षा 5 A को मिला दूसरा स्थान अदिति प्रजापति कक्षा 4 A तथा तीसरे नंबर पर आदित्य प्रजापति कक्षा 3 B रही वही ऊपर के कक्षा के छात्र एवं छात्राओं में प्रथम स्थान मंदीप कुमार कक्षा – 8 A और दूसरा स्थान आयुषी यादव कक्षा -7 B और तीसरा स्थान एंजेल सक्सेना कक्षा 9 A को मिला।
इस कार्यक्रम में प्रधानचार्या ज्योति राय, उप प्रधानाचार्य ईश्वर नेपाल एवं विवेकानंद राय और अन्य शिक्षक शिक्षिका बलिराम सिंह यादव, दिवाकर राय, अंजली राय, नीरज राय, विदुर थापा, सुनीता, पूनम राय आदि उपस्थित रहे।