Skip to content

माताओं को किया गया सम्मानित

गाजीपुर 06 मार्च 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम भांवरकोल ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़उर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमानिया में संपन्न हुआ।

जिसमें कुल 38 बच्चियों को कंबल, मिष्ठान और बेबी किट देकर माताओं को सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर माताओं को बताया गया कि बच्चियों को समय समय पर टीकाकरण अवश्य कराये। आज के समाज में बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं है। अंतर है तो बस शिक्षा देने की जिस प्रकार से हम शिक्षा देंगे वैसे ही बच्चियों का विकास होता रहेगा। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के डॉ विपिन कुमार के द्वारा बताया गया कि जिस माताओं को पहली बच्ची हुई है वह प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ ले सकती हैं तथा बच्चियों के टीकाकरण का विशेष ध्यान रखना होगा। महिला कल्याण अधिकारी नेहा राय ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में उपस्थित माताओ को विस्तृत जानकारी दी गई तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में भी केंद्र पर उपस्थित आशा बहनों को बताया गया।