जमानियां (गाजीपुर)। त्योहार को शांतिपूर्णढंग से मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने सोमवार को नगर सहित ग्रामीण इलाकों के देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान, बियर की दुकान व रेस्टोरेंट का गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान गठित टीम में उपजिलाधिकारी भारत भार्गव के नेतृत्व में शराब, बियर की दुकान तथा रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण कर दुकान का स्टॉक, रजिस्टर व ओवर राइटिंग व सील आदि को गहनता के साथ परखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा पैदल रूट मार्च कर त्योहार को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की लोगों से अपील भी किया। इस बाबत आबकारी निरीक्षक राज किशोर पटेल ने बताया कि नगर सहित ग्रामीण इलाकों की दुकानों का गहनता के साथ गठित टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें ढढनी, सुहवल, मेदनीपुर, कस्बा बाजार, स्टेशन बाजार आदि शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कमी नहीं पाया गया और सेल्स मैन को हिदायत भी दिया गया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी काफी सख्त है। इस दौरान सीओ विधिभूषण मौर्य, तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा, नपा अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।