Skip to content

बेहतर समाज के निर्माण में शिविरार्थी निभाएं अनुकरणीय भूमिका-ज्ञानाेद कुमार

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रातः जागरण के पश्चात दैनिक क्रिया के उपरांत सुबह प्रार्थना, व्यायाम, योगासन आदि किया गया।

तत्पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में साफ सफाई का कार्य एवं स्थानीय मुहल्ले के निवासियों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया। मध्याह्न भोजन के उपरांत सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर इन विसंगतियों पर कड़े प्रहार करते हुए इन्हें समाज से उखाड़ फेंकने हेतु शिविराथियों को कृत संकल्पित किया गया। बौद्धिक कार्यक्रम में भारत सरकार के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ज्ञानोद कुमार जायसवाल ने कौशल विकास और युवाशक्ति विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। जायसवाल ने कहा कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता,काम सिर्फ काम होता है, हम सभी का समान महत्व है,बस हमें अनुशासित ढंग से कठिन परिश्रम करते हुए अपने पवित्र लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए समाज देश का विकास करें। भूगोल विभागाध्यक्ष रामलखन यादव ने अपने उद्बोधन से शिविरार्थियों को प्रेरित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. राकेश कुमार सिंह ने किया तथा आभार वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डां.लाल चन्द पाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक/स्वंसेविकाओ द्वारा रंग रंग के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।