Skip to content

बी.एड.प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में छात्राध्यापिका नकल करते पकड़ी गई

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय केंद्र पर चल रही बी.एड.फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में एक छात्राध्यापिका को कक्ष निरीक्षक ने गाइड के पन्ने से नकल करते हुए पकड़ा।

परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ ने बताया कि कक्ष संख्या तीन में रेशमी कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन अटरिया धरम्मरपुर की परीक्षार्थिनी को कक्ष निरीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह एवं इंद्रभान सिंह ने अवैध सामग्री के साथ नकल करते हुए पकड़ा।
केंद्राध्यक्ष ने विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार अनुचित साधन प्रयोग की करवाई में संबंधित को निरुद्ध कराया। ध्यातव्य है कि महाविद्यालय केंद्र पर उपर्युक्त कॉलेज सहित संत राम नारायण राज किशोर शंकर महिला महाविद्यालय बरूईन, श्री वशिष्ठ महाविद्यालय बघरी, शाहजादा मुस्लिम महाविद्यालय बहुअरा, राजकिशोर महाविद्यालय बरूईंन के पंजीकृत 541 के सापेक्ष 538 छात्राध्यापक छात्राध्यापिकाओं ने परीक्षा में सम्मिलित हुए। तीन शिक्षार्थी अनुपस्थित तथा एक छात्राध्यापिका अनुचित साधन प्रयोग में निरुद्ध की गई। परीक्षा की शुचिता हेतु केंद्राध्यक्ष ने प्रो.विमला देवी, डॉ मदन गोपाल सिंहा, प्रो.अरुण कुमार को सहायक केंद्राध्यक्ष एवं आंतरिक उड़ाका दल के सदस्यगण इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह सहित डॉ मातेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ राघवेंद्र पांडेय, भूगोल विभागाध्यक्ष राम लखन यादव, सौरभ कुमार सिंह, निलेश कुमार, डॉ धर्मेंद्र यादव, सूरज कुमार जायसवाल आदि कक्ष निरीक्षक के रूप में मुस्तैद ड्यूटी किए।