जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ के संरक्षकत्त्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन प्रात: जागरण एवं नित्य कर्म के पश्चात प्रार्थना, राष्ट्रगान के पश्चात योगा तथा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई शिविरार्थियों के द्वारा की गई।
ईकाई प्रथम द्वारा स्टेशन बाजार दक्षिणी में शिविरार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नागरिकों तथा युवाओं में बढ़ रही नशाखोरी की प्रवृत्ति को छोड़ने एवं बेहतर जीवन जीने की सार्थक अपील की। वहीं ईकाई द्वित्तीय के स्वयं सेवक सेविकाओं ने आज के बदलते वक्त में मोबाइल के दुष्परिणाम को भी अपने नाटक का विषय बनाया और नाटक के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि छोटे बच्चे मोबाइल के किस तरह आदती बन कर अपना नुकसान कर रहे हैं।उनका संदेश था कि यदि यही स्थिति बनी रही तो बच्चों में अपठनीयता बढ़ेगी जो चिंता जनक है। आज खेल के मैदान से बच्चे दूर होते जा रहे हैं जिसका प्रभाव उनके मन, मस्तिष्क, शरीर पर बुरा असर पड रहा है। शिविरार्रियों ने बच्चों व उनके अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि आज के बच्चे आने वाले समय में देश के मुख्य कर्णधार होंगे। इसलिए हम सभी की यह समेकित जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढी़ में बेहतर समझ और उन्नतशील सोच रखने वाली बने तभी हमारा देश,राष्ट्र विकास के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचेगा।
मध्यान्ह भोजन एंव विश्राम के पश्चात बौद्धिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य बच्चों में उत्तम चरित्र और बेहतर व्यक्तित्व के विकास से है।सच कहा जाय तो राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। सेवा योजना की गतिविधियों द्वारा स्वयं सेवक सेविकाओं का चौमुखी विकास होता है। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.राकेश कुमार सिंह ने तथा आभार वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.लाल चन्द्र पाल ने किया। आज के कार्यक्रमों में स्वयं सेवकों में सचिन, ज्ञान प्रकाश, रेशू उपाध्याय, कात्यायनी उपाध्याय,शना परवीन,रिया शर्मा, श्रेया सिंह, प्रियंका शर्मा, बुलबुल वर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वही क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर स्थित महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन सोमवार को स्वयं सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्वयं सेविकाओं ने हेतिमपुर गांव सहित आस पास के क्षेत्रों में जागरूकता रैली के द्वारा मताधिकार के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह तथा अन्य लोग उपस्थिति रहे।