Skip to content

अधिवक्ताओं ने सौपी चार सूत्रीय मांग पत्र

जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक सोमवार को अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह
की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

जिसमें सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के द्वारा स्थानीय तहसील में बन रहे ग्राम न्यायालय के विरोध में पारित प्रस्ताव 02/03/2023 पर विचार विमर्श करते हुए सिविल बार द्वारा पारित प्रस्ताव की घोर निन्दा की गयी तथा सर्वसम्मति से स्थानीय तहसील में ग्राम न्यायालय बनवाने की मन्शा का समर्थन किया गया तथा तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा के माध्यम से चार सूत्रीय ज्ञापन जिला न्यायाधीश को सौपा। अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने बताया कि ज्ञापन के द्वारा मांग किया गया कि तहसील जमानियाँ सबसे पुरानी तहसील होने बावजूद भी आज तक तहसील जमानियों में
मुन्सफ न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकी जिसके कारण वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तथा न्याय के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है जिससे वादकारियों को काफी नुकशान होता है। ऐसी दशा में तहसील जमानियों में मुन्सफ न्यायालय की स्थापना हेतु काफी लम्बे समय से मॉग की जा रही है। बावजूद इसके तहसील जमानियों में मुन्सफ न्यायालय की स्थापना न करके शासन व न्यायपालिका के द्वारा तहसील जमानियों में ग्राम न्यायालय की स्थापना किया गया, जिसका भवन आदि बनकर तैयार है। न्यायालय के संचालन हेतु अधिकारी / कर्मचारी आदि की तत्काल व्यवस्था करायी जाये। ग्राम न्यायालय जमानियॉ से सम्बन्धित पत्रावलियों को अविलम्ब जमानियॉ भेजवायी जाये। ताकि न्यायालय का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके एवं वाद कारियों को सुगम एवं सस्ता न्याय मिल सके। तहसील जमानियां सबसे पुरानी तहसील होने के बावजूद भी आज तक तहसील जमानिया में मुन्सफ न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकी जिसपर भी गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए तहसील जमानियां में मुन्सफ न्यायालय की स्थापना कराया जाय। तहसील परिसर में भूमि आदि उपलब्ध है। तहसील जमानियां ही बटकर नयी तहसील सेवराई का गठन कराया गया है जिसके कारण तहसील जमानियां का क्षेत्रफल व कार्य काफी कम हो गया है। ऐसी दशा में तहसील जमानियां एवं तहसील सेवराई से सम्बन्धित पत्रावलियां तहसील जमानियां में स्थित ग्राम न्यायालय में तत्काल प्रभाव से भेजवायी जाये। उक्त मौके पर अधिवक्ता लखेश्वर सिंह, अशोक यादव, रामरतन जायसवाल, सोहन यादव, मेराज खाँ आदि लोग मौजूद रहे।