Skip to content

ज्ञान के प्रति अनुराग बढ़ाएं शिक्षार्थी-प्राचार्य प्रो.शास्त्री

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.उर्वशी दत्ता की अध्यक्षता में रंगारंग कार्यक्रम के बीच शानदार ढंग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष व आमंत्रित अतिथियों ने केक काट कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ ने शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार युक्त श्रम द्वारा विद्यार्थी अपना लक्ष्य अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से विषय के प्रति अनुराग बढ़ाने की अपील करते हुए उन्हें ज्ञान पिपासु रहने की सलाह दी। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो.शरद कुमार एवं महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो.अरुण कुमार व राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो मदन गोपाल सिंहा ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं से स्किल्ड नॉलेज बेस लर्निंग सिस्टम में पारंगत होने की सलाह दी। समारोह को इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ मातेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष रामलखन यादव, डॉ सुनील कुमार चौधरी, बिपिन कुमार, डॉ कंचन कुमार राय, निलेश कुमार, सौरभ कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह आदि की मौजूदगी के साथ आशिक राईन, सत्यम अग्रहरि, कन्हैया, अर्शला, रानी, प्रिंसी, रंजू, प्रीति, सोनम आदि ने मनोयोग पूर्वक सहयोग एवं शानदार कार्यक्रम का संयुक्त संचालन किया। विभागीय प्रयोगशाला सहायक सूरज कुमार जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

विदाई समारोह में मौजूद छात्र व छात्राएं