जमानियाँ (गाजीपुर)। चैत्र नवरात्र को लेकर क्षेत्र में देवी मंदिरों की साफ सफाई के साथ ही सजावट का कार्य शुरू हो चुका है। वहीं मातारानी के श्रृंगार और पूजन सामग्री की दुकानें भी सजनी शुरू हो चुकी हैं। मातारानी को प्रसन्न करने और आशीर्वाद पाने के लिए भक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं।
ग्राम बरूइन स्थित काली माता मंदिर व पूरे परिसर का युवा भक्तों ने मंगलवार को साफ सफाई कर सजावट का कार्य पूरे मनोयोग से किया।
हिन्दू धर्म मान्यता के अनुसार वर्ष में दो बार शारदीय नवरात्र व चैत्र नवरात्र पर्व मनाया जाता है। चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू होकर 30 मार्च 2023 तक चलेंगा। 22 मार्च को मां दुर्गा के पूजन के साथ ही कलश स्थापना की जाएगी और 30 मार्च को राम नवमी का त्योहार मनाया जाएगा। 31 मार्च को नवरात्रि के पूरे नौ दिन व्रत रखने वाले भक्त व्रत पारण करेंगे। राम नवमी के शुभ अवसर पर काली माता मंदिर के पास दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें दंगल मेले का आकर्षण होता है। दंगल में राज्य स्तरीय पहलवानों को आमंत्रित किया जाता है। रात्री में वृन्द्रावन से आये कलाकारों द्वारा रास लीला का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन की सफलता के लिए आयोजन मण्डल सहित ग्रामीण पूरे तन्मयता के साथ लगे हुए है।
उक्त मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अमरेन्द्र सिंह, मदन सिंह, अजय सिंह, अरुण सिंह बबलू, सुधीर सिंह, अनिल सिंह, अजीत सिंह, लूल्लू सिंह, मन्टू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।